05 July, 2007

purane dost

अजीब दर्द है कि अब कोई नहीं हम तेरे

दुखाता क्यों है दिल को ये अहसास नहीं मालूम


बहुत मुमकिन था तुमसे हम उस रोज़ भी नहीं मिलते

क्यों ले के आयी है तकदीर तेरे पास नहीं मालूम


अब भी मुस्कुरा देती हूँ जब सामने तू आता है

क्यों अब भी है तेरी जगह थोड़ी खास नहीं मालूम


मुझसे गुज़र जाती हैं तेरी निगाहें

हो जाती हूँ क्यों इससे उदास नहीं मालूम


क्यों चाहती हूँ तुझपर कोई फर्क पड़े

क्यों है तेरी एक नज़र की आस नहीं मालूम


आख़िरी हैं अब जो दो दिन बचे हुये

किस चीज़ की है मुझको तलाश नहीं मालूम


मैं भूल गयी थी कि सब टूट गया है

जो दोस्त था मेरा वो पीछे छूट गया है

और इतना ख़फा है की नफरत भी नहीं करता

खामोश रहता है शिक़ायत भी नहीं करता


वो जो अजनबी यहाँ से गुज़रा है

अभी भी दोस्त है मेरा ... हाँ उसे ये बात नहीं मालूम

1 comment:

  1. ur poem show that u donot know why do u love him or her.i think as per as my knowledge is concern that the person who in love he or she donot know anything that what should say or not to say,why i m in love..he or she donot know dukha aur sukha becoz in love we are in the environment of anand..and anand is beyoun happy and sorrow..
    this is nice poem and it define real meaning of love .every one have on defination of love and such thing but love is love and no one can express it by words.it is only of feeling and after that our question is gone forever.why i m in love this type of question ..doesnot meaning at all..

    ReplyDelete

Related posts

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...