01 May, 2013

स्लो मोशन राईटिंग



आजकल मुझे कोई स्क्रीन अच्छी नहीं लगती. घर आते ही लैपटॉप टीवी से कनेक्टेड और गाने चालू. स्क्रीन ऑफ. मोबाईल चार्जिंग पर. किचन में या तो खाना बनाती हूँ या रोकिंग चेयर पर झूलते हुए अख़बार या मैगजीन पढ़ती हूँ. चैन और सुकून लगता है. आज सुबह लैपटॉप खोला लेकिन फिर जैसे इरीटेशन होने लगी. लिख रही थी, सोचा अपलोड कर देती हूँ. कभी बाद में अपनी हैण्डराईटिंग देखूंगी इधर. कोपियाँ तो जाने कहाँ जायेंगी.
ये जो लिफाफा सा दिख रहा है, एक छोटा सा पाउच है, पेन रखने के लिए.
खास नहीं. बस. ऐसे ही. 

7 comments:

  1. शानदार | बहुत खूब लिखा | बधाई

    कभी यहाँ भी पधारें और लेखन भाने पर अनुसरण अथवा टिपण्णी के रूप में स्नेह प्रकट करने की कृपा करें |
    Tamasha-E-Zindagi
    Tamashaezindagi FB Page

    ReplyDelete
  2. वाकई हाथ से लिखना तो लगभग छूट ही गया है। पार्कर मनपसंदीदा पेन था..

    ReplyDelete
  3. मजदूर दिवस के उपलक्ष्य में मजदूरी। अब लगता है कि कहीं हाथ से लिखना भूल न जायें..समय बीत गया कि एक पन्ना भी पूरा लिखा हो।

    ReplyDelete
  4. यह भी अच्‍छा प्रयोग है :)

    वैसे पहले पृष्‍ठ पर एक छोटा पीला दाग है, शायद दाल का रहा होगा... :)

    ReplyDelete
  5. अज नेट और चैट कम्प्यूटर के दौर में हाथ से लिखा कुछ देखना सुखद है

    ReplyDelete
  6. मन कभी कभी एक सा जीवन जीकर उबता है शायद यही स्थिति खुबसूरत लेकिन .....

    ReplyDelete
  7. आज की नयी पीढ़ी तो चिट्ठी लिखना जानती ही नहीं। मेरा मन होता है कि अपने बेटे को चिट्ठी लिखा करूँ पर उसे चिट्ठियाँ पढ़ने में रुचि नहीं "इतना वक़्त है ही किसके पास है?" पार्कर मैं भी यूज करता हूँ पर केवल प्रिस्क्रिप्शन लिखने भर के लिये। क्या लेखन की एक विधा अपने अंतिम काल की ओर है?

    ReplyDelete

Related posts

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...